विश्व शांति दिवस पर हुआ पौधारोपण, सद्भावना रैली निकाली
हर व्यक्ति से जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर संरक्षित पल्लवन का आह्वान
जोधपुर। विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला द्वारा बुधवार को विश्व शांति दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्द्रीय विद्यालय एयरफोर्स स्टेशन नं. 01, जोधपुर में न्यायाधिपति राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर श्री विजय विश्नोई एवं डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट्स एवं गाइड्स तथा विद्यार्थियों की सद्भावना रैली निकालकर किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जोधपुर जिला के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अनन्त भण्डारी, विशिष्ट न्यायाधीश, पोक्सो, जोधपुर जिला श्री अनिल आर्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव श्रीमती पूर्णिमा गौड़, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला श्री पुखराज गहलोत, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कुमार-प्, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, जोधपुर जिला श्रीमती उषा प्रजापत, अध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन श्री नाथूसिंह राठौड़,, शाला प्रधान श्री अशोक कुमार वर्मा, उप-प्राचार्य रामदयाल चंदेल व शाला के अन्य अध्यापकगण एवं कार्मिक समस्त उपस्थित अधिकारियों, अध्यापकों, समाजसेवियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के छायादार, अधिकतम ऑक्सीजन प्रदान करने वाले एवं औषधीय उपयोग वाले वृक्ष, जैसे पीपल, नीम, जामुन, खारी बादाम, अशोक, शीशम, कचनार, करंज आदि लगाये गये।
इस अवसर पर न्यायाधिपति राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर श्री विजय विश्नोई एवं डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को वृक्ष लगाने एवं लगाये हुए वृक्ष का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा रोपित कर उसका संरक्षण करना चाहिए, जिससे प्रकृति का संतुलन भी बना रहे। यह वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अत्यन्त आवश्यक है।
उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय स्कूली विद्यार्थियों एवं स्काउट एवं गाइड्स को दिया एवं उनके उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में अंकित विभिन्न प्रेरक विचारों को जीवन में उतारने के लिए भी कहा, उनके अनुसार ऐसा करने से समाज को अच्छे विद्यार्थी व श्रेष्ठतम युवाओं की प्राप्ति होगी।
कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय, जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर जिला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला तथा केन्द्रीय विद्यालय एएफएस संख्या 01 के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में सचिव श्रीमती पूर्णिमा गौड द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।