अनलाॅक-2.0 के तहत श्रेणीवार जिले में आमजन को राहत प्रदान की है

पाली। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने की वजह से राज्य सरकार ने माॅडिफाइड लाॅकडाउन की छूट का दायरा बढ़ाते हुए अनलाॅक-2.0 के तहत श्रेणीवार जिले में आमजन को राहत प्रदान की है। कोरोना महामारी का संक्रमण अभी पूरी तरह खतम नहीं हुआ है। ऐसे में आमजन को स्वअनुशासन में रहते हुए संक्रमण से बचाव के लिए सभी एहतियातन उपायों को अपनी आदतों में ढ़ाले रखना होगा।
जिला पुलिस अधीक्षक बुधवार सवेरे सोजत वृत पुलिस की और से सोजत सिटी में आयोजित अनलाॅक सेल्फ डिसिप्लेन मोर्निंग मार्च में शामिल पुलिस जवानों तथा पुलिस मित्रों को संबोधित कर रहे थे। जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सोजत वृत पुलिस की और से बुधवार सवेरे 6ः30 बजे सोजत सिटी के बाजारों तथा गली मोहल्लों में अनलाॅक सेल्फ डिसिप्लेन मोर्निंग मार्च निकालकर अनलाॅक 2.0 के दौरान आमजन से सेल्फ डिसिप्लेन में रहने की अपील की गई। अनलाॅक 2.0 के दौरान मूवमेंट संबंधी पाबंदिया हटने से आमजन के बिच कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने की आशंका बढ़ने से संक्रमण का खतरा दुबारा बढ़ सकता है। ऐसे में आमजन को जागरूक करने के लिए अनलाॅक सेल्फ डिसिप्लेन मोर्निंग मार्च किया गया।
अनलाॅक सेल्फ डिसिप्लेन मोर्निंग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपालसिंह, सीईओ हेमंत जाखड़, थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, सोजत रोड थाना प्रभारी सीमा जाखड़, बगड़ी नगर थाना प्रभारी बाबुलाल, शिवपुरा थाना प्रभारी हरजीराम, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, तहसीलदार दीपक सांखला, विकास अधिकारी सुनिता परिहार, नगर पालिका के विक्रम विश्नोई समेत पुलिस के जवान व स्थानीय पुलिस मित्र शामिल हुए।फोटो कैप्शन ०१ –

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button