बरसाती नाले के सफाई कार्यों का निरीक्षण
जोधपुर। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए नगर निगम दक्षिण ने सभी बरसाती नालों की सफाई कार्य शीघ्र पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने जालम विलास, पावटा क्षेत्र में स्थित बरसाती नाले के सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक व वार्ड प्रभरियों को निर्देशित किया कि जून कि अंतिम सप्ताह तक सभी बरसाती नालों की सफाई कार्य पूरा किया जाए, साथ ही बरसाती नालों से निकलने वाले मलबे को केरु डंपिंग स्टेशन भी पहुंचाया जाए, उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी बारिश के दिनों में पानी भराव होता है उन क्षेत्रों में भी पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हो। आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने सेंट्रल जेल के पास बने नगर निगम के डंपिंग स्टेशन का भी जायजा लिया। उन्होंने निगम कर्मचारियों व संवेदक को डंपिंग स्टेशन के आसपास पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि डंपिंग स्टेशन से कचरा नियमित रूप से केरू भेजा जाए ताकि यह क्षमता से अधिक कचरा एकत्रित नहीं हो।