पाली के खण्ड रोहट एवं पाली के मासिक सेक्टर बैठको का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए
सेवा भारती समाचार।
पाली । महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक ओमसिंह राजपुरोहित ने मंगलवार को पाली के खण्ड रोहट एवं पाली के मासिक सेक्टर बैठको का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उप निदेशक ने रोहट ब्लाॅक के खारड़ा सेक्टर एवं पाली ब्लाॅक के हाउसिंग बोर्ड, नया गाॅव सेक्टर की मासिक बैठको का अवलोकन कर आंगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। माह अक्टूम्बर 2020 की मासिक समीक्षा बैठक में टेकहोम राशन, पोषाहार, कोरोना जागृति अभियान गतिविधियों, पोषण अभियान अन्तर्गत न्यू ट्री गार्डन प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना किशोरी बालिकाओं का सर्वे आदि गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आंगनवाडी खुलने व बन्द होने का समय (वर्तमान में सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक) अंकित करने, केन्द्र पर मुवमेन्ट रजिस्टर संधारित करने एवं समस्त कार्मिको के परिचय पत्र एवं विभागीय वर्दी में कार्य स्थल पर उपस्थित रहने हेतु पाबन्द किया गया। समीक्षा बैठक में रोहट बाल विकास परियोजना अधिकारी मुध कुमारी, महिला पर्यवेक्षक ममता चैधरी, पाली ब्लाॅक से महिला पर्यवेक्षक श्रीमति जीना संतोष एवं मंजू देवी उपस्थित रह कर विभागीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों को दी गई।