सोजत महोत्सव के तहत नेहड़ा बेरा में रोमांचक कबड्डी मुकाबले
भीड़ ने खेल मैदान को किया गुलजार, बालिकाओं के बीच भी दिखा शानदार उत्साह
सोजत। सोजत महोत्सव के तहत नेहड़ा बेरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। मुकाबलों को देखने के लिए नेहड़ा बेरा सहित सोजत क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मैदान में उमड़ पड़े। रोमांचक मैचों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्णायक सत्तुसिंह भाटी, जगदीश गहलोत एवं रमेश कुमार द्वारा किया गया। टीमों का परिचय सोजत महोत्सव समिति के संयोजक अनोपसिंह लखावत, संरक्षक लालचंद मोयल, पुष्पत राज मुणोत, ताराचंद सैनी, गोरधन लाल गहलोत, चेतन व्यास, अध्यक्ष जोगेश जोशी, उपाध्यक्ष भवानीशंकर सोनी, श्यामलाल व्यास तथा नरपत सिंह दैय्या द्वारा खिलाड़ियों से करवाया गया।
रोचक मुकाबले और शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच धुंधला बनाम नरसिंहपुरा सोजत के बीच खेला गया, जिसमें धुंधला टीम ने जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला नेहड़ा बेरा प्रथम बनाम नेहड़ा बेरा द्वितीय के बीच हुआ, जिसमें द्वितीय टीम विजेता रही।
इस प्रतियोगिता में बालिकाओं के बीच भी जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिनमें खिलाड़ियों की खेल भावना और दमदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
समर्पित प्रायोजक और सहयोगी
प्रतियोगिता के प्रायोजक महेंद्र टांक (मयूर हर्बल सोनामुखी) रहे, वहीं सोनामुखी एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश निकुंम का भी आयोजन में विशेष योगदान रहा।
नेहड़ा बेरा में हुए इन मुकाबलों ने सोजत महोत्सव को और भी जीवंत बना दिया तथा ग्रामीण खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।