सोजत ब्लॉक की प्रतिभावान बालिकाओं का होगा सम्मान
238 मेधावी छात्राओं को मिलेगा नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र
सोजत। सोजत ब्लॉक की राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती शोभा चौहान उपस्थित रहेंगी, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
यह सम्मान समारोह 25 सितंबर 2025 को प्रातः 9:00 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, काका चौराया, सोजत में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती शांति देवी जैन ट्रस्ट, सोजत द्वारा किया जा रहा है।
नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से होगा सम्मान
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के परीक्षा वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
75% से 89.99% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹3500/-
90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹4500/-
के चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में कुल 238 बालिकाओं को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए ट्रस्ट द्वारा लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्यामा चारण और उनका स्टाफ पूर्ण समर्पण से जुटा हुआ है।
शांति देवी जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम बेटियों को प्रोत्साहित करने और उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह के निर्देशन में अतिरिक्त मुख्य बीईईओ प्रथम बगदाराम जांगिड़ व द्वितीय मोहम्मद रफीक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना पर कार्य कर रहे हैं।
विद्यालयों को निर्देशित किया गया
संबंधित विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे सम्मानित होने वाली छात्राओं को निर्धारित समय पर समारोह स्थल पर उपस्थित करवाएं।