जीएसटी बचत उत्सव व्यापारियों के लिए ज्ञानवर्धक बैठक आयोजित
जोधपुर। नई सड़क व्यापारी संघ और सोजती गेट व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक, सोजती गेट व्यापारी संघ कार्यालय, रिया हाउस, सोजती गेट में आज सांय 5 बजे आयोजित की गई, जिसमें विशेष आयुक्त श्रीमान विनोद मेहता और अतिरिक्त आयुक्त श्रीमान विशाल दवे मुख्य अतिथि रहे।
बैठक का उद्देश्य व्यापारियों को सरकार द्वारा लागू किए गए नए त्रस्ञ्ज प्रावधानों से परिचित कराना, कर प्रणाली की सरलता, अनुपालन प्रक्रिया और व्यापारियों को मिलने वाले संभावित लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
अधिकारियों ने बताया कि “जीएसटी बचत उत्सव” का उद्देश्य आम जनता के लिए बचत, व्यापारियों के लिए विकास और सरलीकरण के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाना है। उन्होंने नेक्स्ट जेनरेशन त्रस्ञ्ज सुधार के तहत केवल दो स्लैब – 5त्न और 18त्न लागू किए जाने और इससे व्यापारियों को मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला।
बैठक में सोजती गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्रीमान शिव कुमार सोनी और नई सड़क व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्रीमान नवीन सोनी के साथ-साथ टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ टैक्स कंसल्टेंट और दोनों व्यापारी संघों के कई गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे।
व्यापारियों ने विशेष आयुक्त विनोद मेहता से सरकार द्वारा की गई त्रस्ञ्ज दर में कटौती और इस कटौती के लाभ को आम जनता तक पहुँचाने के बारे में सवाल किए, जिनका उन्होंने सभी तकनीकी और अनुपालन संबंधी बिंदुओं को स्पष्ट करते हुए समाधान दिया। उन्होंने नए कर दर को लागू करने की प्रक्रिया और तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
विशेष आयुक्त विनोद मेहता तथा अतिरिक्त आयुक्त विशाल दवे ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे इस त्रस्ञ्ज दर में की गई कटौती का लाभ आम जनता तक पहुँचाने की कोशिश करें और विभाग द्वारा इस बाबत की जाने वाली निगरानी से उन्हें अवगत कराया। विभाग समय-समय पर इस पहल की मॉनिटरिंग करेगा ताकि लाभ सही तरीके से आम जनता तक पहुँच सके।
बैठक के अंत में टैक्स बार एसोसिएशन और दोनों व्यापारी संघों ने सरकार का धन्यवाद किया और नेक्स्ट जेन त्रस्ञ्ज सुधार की सराहना की। सहायक आयुक्त गोरधन राम सोलंकी, गौरव गोदारा एवं राज्य कर अधिकारी मनोज चौधरी उपस्थित रहे। डॉ. समिता साहा ने विभागीय अधिकारियों और बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।