भक्ति के साथ डांडिया की खनक शरदीय नवरात्र मां शक्ति की आराधना
जोधपुर। शहर में शरदीय नवरात्रि की शुरुआत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मां भगवती की उपासना और भक्ति के साथ जोधपुर में जगह जगह डांडिया नृत्य का आयोजन किया इसी कड़ी में सांगरिया फान्टा स्थित जी एम सिटी विकास समिति द्वारा भव्य डांडिया आयोजन किया गया जिसमें मां दुर्गा की आरती के पश्चात महिलाओं द्वारा भक्तिमय संगीत के साथ गरबा नृत्य किया गया।
समिति के अध्यक्ष सम्पतराज लाम्बा और संरक्षक डाऊराम ने बताया कि इस नौ दिवसीय महोत्सव में मातृ शक्ति द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी जाएगी और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जाएगा।
अरिहंत आंचल सोसाइटी में नवरात्रि महोत्सव 2025 का आगाज :- अरिहंत आंचल रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आज से नवरात्रि महोत्सव 2025 की विधिवत पूजा अर्चना सोसायटी सचिव अंजनी कुमार द्वारा की गई।
नवरात्रि महोत्सव 2025 कमेटी के सदस्य रितेशसिंह, मनीष व्यास, दीपेश भटनागर, रवि तिवारी ने आज बच्चों का एवं बड़ों के लिए गरबा डांडिया नाइट का आयोजन शुरू कराया। मंच संचालन श्रीमती जया भंडारी ने किया।
नवरात्रि की सुबह अभिजीत मुहूर्त में अम्बे मात की प्रतिमा को ढोल नगाड़ों के साथ सभी रहवासियों ने मिलकर पंडाल में विराजित किया। तत्पश्चात सोसायटी सचिव एवं पंडित अंजनी कुमार मिश्रा ने पूजा अर्चना कर भक्तों को संकल्प दिलाया। आकर्षक लाईट सज्जा से पंडाल में मां अम्बे की प्रतिमा की छवि अदभुत लग रही थी। सोसायटी मैनेजर कमलेश श्रीपत ने डांडिया एवं गरबा नाइट का भरपूर आनंद लिया।