जोधपुर में पंचायत राज उपचुनावों की तैयारी तेज

विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन और प्रभारियों की नियुक्ति

जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जायल कलक्टर),(पंचायत) जोधपुर ने आदेश जारी पंचायत राज संस्थानों में 1 जनवरी, 2025 से 31 मई, 2025 तक हुए रिक्त पदों पर उप चुनाव माह अगस्त, 2025 सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठो का गठन कर प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है।

आदेश के तहत मतदान दलों का गठन एवं नियुक्ति संबंधी समस्त कार्यवाही तथा मतदान दलों की व्यवस्थित रवानगी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर को प्रभारी तथा तकनीकी निदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र जोधपुर को सहायक प्रभारी, वाहन अधिकग्रहण, आवंटन, पीओएल की व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर-प्रथम)जोधपुर को प्रभारी तथा जिला परिवहन अधिकारी प्रथम व सहायक लेखाधिकारी प्रथम कमाण्डेट आरएसी बटालियन प्रथम जोधपुर को सहायक प्रभारी, मतदान दलों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए जेडीए जोधपुर के उपसचिव को प्रभारी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा के प्रधानाचार्य को सहायक प्रभारी, केन्द्रीय भण्डार, मतदान सामग्री स्टोर वितरण एवं प्राप्ति की व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी द्वितीय को प्रभारी तथा संस्थान अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय जोधपुर को सहायक प्रभारी, ईवीएम तैयारी जांच व भण्डारन व्यवस्था के लिए रजिस्ट्रार, जेएनवीयू जोधपुर को प्रभारी तथा समूह अनुदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार पीओएल, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्थाओं के लिए जिला रसद अधिकारी प्रथम जोधपुर को प्रभारी तथा प्रवर्तन अधिकरी जिला रसद कार्यालय जोधपुर व प्रवर्तन निरीक्षक, जिला रसद कार्यालय जोधपुर को सहायक प्रभारी, सील्ड, अनसील्ड रेकॉर्ड प्राप्त करने, मतपत्र मुद्रण, मतदान दलों को ईवीएम वितरण एवं ईवीएम का संग्रहण, सील्ड एवं अनसील्ड रिकॉर्ड को डबल लॉक में रखवाना तथा लेखा संबंधी समस्त आवश्यक कार्य के लिए कोषाधिकारी (शहर) जोधपुर को प्रभारी तथा सहायक कोषाधिकारी (शहर) जोधपुर को सहायक प्रभारी, मतदान दलों, एरिया, सेक्टर एरिया मजिस्ट्रेट आदि को यात्रा भत्ते एवं अन्य समस्त भुगतान की कार्यवाही के लिए कोषाधिकारी ग्रामीण, जोधपुर को प्रभारी एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी (ग्रामीण), जोधपुर को सहायक प्रभारी, निर्वाचन अनुभाग में लेखा संबंधी कार्य के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर को प्रभारी तथा सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम, संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जोधपुर को सहायक प्रभारी, सांख्यिकी सूचनाओं का संधारण, मतदान एवं मतगणना की सूचना का संकलन एवं संप्रेषण के लिए संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जोधपुर को प्रभारी तथा सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जोधपुर व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, पंचायत समिति मण्डोर को सहायक प्रभारी, चुनाव संबंधित समाचारों का प्रकाशन, विज्ञापनों का संकलन आदि कार्य के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी जोधपुर को प्रभारी तथा सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी जोधपुर को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button