दिनदहाड़े मंदिर से लौट रही युवती की चैन लूटकर भागा युवक, CCTV में कैद
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत रोड (पाली) शनिवार सुबह पाली जिले के सोजत रोड पर एक युवक ने दिनदहाड़े एक युवती की गले से सोने की चैन लूट ली और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास की गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना सुबह करीब 9:15 बजे हुई, जब माल गोदाम रोड निवासी 24 वर्षीय खुशबू पुत्री डूंगर चंद जैन जैन मंदिर के दर्शन कर अन्य महिलाओं के साथ स्थानक की ओर जा रही थी। इसी दौरान लाल शर्ट और काली जींस पहने एक युवक पैदल आया और खुशबू के गले से करीब 10 ग्राम की व्हाइट गोल्ड की चैन झपट ली और मालीयों के बास की ओर भाग गया।
घटना से घबराई खुशबू और साथ में मौजूद महिलाओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सोजत रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके की घेराबंदी कर नाकाबंदी करवाई और संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस ने टीमों को अलग-अलग दिशा में रवाना कर जांच तेज कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।