मक्का मदीना की हज यात्रा कर लौटे हाजियों का किया गया भव्य स्वागत
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । पवित्र हज यात्रा से लौटने वाले हाजियों का सोजत और जयपुर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी व वरिष्ठ साहित्यकार हाजी फारूक आफरीदी, उनके पुत्र हाजी नफीस आफरीदी एवं पुत्रवधू के हज से लौटने पर शबनम साहित्य समिति द्वारा बजाज नगर, जयपुर स्थित उनके निवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समिति अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अब्दुल समद राही, अयान खान, सीमा मनानी और मोहम्मद यासीन रायल सहित कई गणमान्यजनों ने शॉल ओढ़ाकर, फूलमालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर हाजियों का भव्य स्वागत किया।
हाजियों के मक्का-मदीना के मुकद्दस सफर से सकुशल लौटने की खुशी में बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार, मित्र और चाहने वाले उपस्थित रहे। इस अवसर पर हज-ए-शुकराना की दावत का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर हाजियों की सलामती और कुबूलियत की दुआएं की।