मोदी जी ने दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान दिलाने की दिशा में बदली सोच : शेखावत
विशेष सहायता शिविर में बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान दिलाने की दिशा में सोच बदली है।
शुक्रवार को जिला प्रशासन, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों की सहायतार्थ विशेष शिविर का आयोजन हुआ। अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने वर्ष 2014 में दिव्यांग शब्द को अपनाकर न केवल भाषा को संवेदनशील बनाया, बल्कि दृष्टिकोण में भी करुणा और सम्मान का संचार किया। उन्होंने माना कि ऐसे लोगों को ईश्वर ने कुछ विशिष्ट अंगों में दिव्यता प्रदान की है।
शेखावत ने इंडियन ऑयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी की यह पहल कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) का एक आदर्श उदाहरण है, जो सेवा और सामाजिक समावेश का संदेश देती है। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना और सरकारी योजनाओं की सुलभता सुनिश्चित करना था। आयोजन सेवा, समर्पण और सामाजिक न्याय की भावना को समर्पित रहा। इस दौरान वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण, स्वास्थ्य सेवाएं तथा पेंशन संबंधी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल, सामान्य ट्रायसाइकिल एवं व्हीलचेयर का वितरण किया गया।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर तथा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई , भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक मनोज गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।