विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेल कर्मियों के बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भागचित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को रेल कर्मियों के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एक पर्यावरण जागरूकता अभियान के साथ की गई, जिसमें जोधपुर मंडल के NSG-2 से NSG-4 श्रेणी के विभिन्न स्टेशनों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का आयोजन रेल प्रबंधक कार्यालय, जोधपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में रेल कर्मियों एवं उनके बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा पर्यावरण संरक्षण पर अपने रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी चित्रों और शब्दों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण और हरित जीवनशैली जैसे विषयों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों की कलात्मक प्रतिभा और पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता को अधिकारियों द्वारा सराहा गया।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने का सशक्त माध्यम भी बनती हैं।