गोल्डन सहयोग वेलफेयर सोसायटी की मीटिंग सम्पन्न
जमील अहमद कोषाध्यक्ष एवं मोहम्मद रफीक संयुक्त महासचिव निर्विरोध निर्वाचित
जोधपुर। गोल्डन सहयोग वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के तत्वावधान में अध्यक्ष श्री हैदर अली की सरपरस्ती में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री जमील अहमद को कोषाध्यक्ष तथा श्री मोहम्मद रफीक को संयुक्त महासचिव पद पर निर्विरोध चुना गया। साथ ही संस्था की भावी कार्यवाहियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हैदर अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल, सचिव अब्दुल हमीद, महासचिव मन्जू मेवाड़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष लियाकत अली, नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष जमील अहमद, संयुक्त सचिव मोहम्मद रफीक एवं निर्जला सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, जनसेवा के कार्यों का विस्तार करने एवं जरूरतमंदों के लिए योजनाएं लागू करने पर विशेष चर्चा हुई