“रक्तदान सर्वस्व दान: जस्टिस मनोज कुमार गर्ग ने किया शिविर के बैनर का विमोचन”

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। श्रीमती स्वर्गीय कैलाश देवी, धर्मपत्नी समाजसेवी एवं उद्योगपति रामजीलाल जी लीला की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 3 जून को किया जाएगा। यह शिविर थैलीसीमिया पीड़ित मरीजों की सहायता हेतु आयोजित किया जा रहा है। आयोजन श्री अग्रसेन संस्थान, वंदे भारत सेवा संस्थान, लायंस क्लब जोधपुर सेंट्रल एवं जेसीआई जोधपुर सनसिटी के संयुक्त तत्वावधान में श्री अग्रसेन संस्थान प्रांगण, पहला पुलिया, चो हा बोर्ड में संपन्न होगा।
संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला एवं सचिव अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन माननीय न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर जस्टिस गर्ग ने कहा कि गर्मियों में रक्त की भारी कमी रहती है, ऐसे समय में रक्तदान शिविर अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।
वंदे भारत सेवा संस्थान के मनोज जैन एवं नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में रोटरी क्लब, पारस ब्लड बैंक एवं एमडीएम हॉस्पिटल की टीमें रक्त संचयन करेंगी।
इस अवसर पर वंदे भारत सेवा संस्थान से विजय अरोड़ा, गौतम कटारिया, अग्रसेन संस्थान के उपाध्यक्ष राकेश बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, हरि अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल, जय कंदोई, विवेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लायंस क्लब सेंट्रल से जेपी गर्ग, विरुराम, विजय अग्रवाल तथा जेसीआई जोधपुर सनसिटी से खुश सिंघवी, अमन भंसाली, चिराग अग्रवाल, चिराग चोपड़ा उपस्थित रहे।