श्री अग्रसेन संस्थान की कार्यकारिणी का पुनः निर्वाचन, उमेश लीला बने अध्यक्ष, अनिल सिंघल सचिव

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। श्री अग्रसेन संस्थान की साधारण सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पुनः बढ़ा दिया गया। अध्यक्ष उमेश लीला ने बताया कि सदस्यों ने कार्यकारिणी पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उसे फिर से सेवा का अवसर प्रदान किया है।

संस्थान की नई कार्यकारिणी में अनिल कुमार सिंघल को पुनः सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि पुरुषोत्तम दास लीला संयोजक, राकेश कुमार बंसल उपाध्यक्ष, दीपक अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अरविंद अग्रवाल सह सचिव, और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोविंद अग्रवाल, राजेश कुमार सिंघल, विक्रांत कुमार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल तथा विजय मुरारका को शामिल किया गया।

प्रथम कार्यकारिणी बैठक में किशन बंसल एवं राम प्रकाश अग्रवाल को सहवरण सदस्य के रूप में नामित किया गया। वहीं, 15 विशेष आमंत्रित सदस्य भी मनोनीत किए गए, जिनमें अनूप लड़िया, अरुण सिंगल, भुवनेश गोयल, राजन अग्रवाल, हरि अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ, पवन अग्रवाल, विनोद सिंघल, अक्षय अग्रवाल, आनंद गर्ग, अमित अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, सुनील मित्तल एवं जय कंदोई प्रमुख हैं।

समाजसेवी एवं उद्योगपति गौरी शंकर बंसल ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एक सक्षम और समर्पित कार्यकारिणी समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।

संस्थान ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनमें भवन विस्तार के साथ फिजियोथेरेपी, होम्योपैथी केंद्र एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना शामिल है।

संस्थान के उपाध्यक्ष राकेश बंसल एवं कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी, विशेष आमंत्रित सदस्यों और सलाहकार मंडल को मिलाकर कुल 33 सदस्य हो गए हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button