“कैंसर को हराकर रचा इतिहास: इमरान ने 12वीं (Arts) में 91.60% अंक लाकर किया कमाल”
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
पाली। राजस्थान के पाली जिले के छोटे से गांव खेरवा से ताल्लुक रखने वाले इमरान खान ने वो कर दिखाया जो असंभव सा लगता है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए इमरान ने राजस्थान बोर्ड की 12वीं (आर्ट्स) परीक्षा में 91.60% अंक हासिल कर सबको चौंका दिया।
इमरान के पिता मोहम्मद शरीफ कुरैशी बताते हैं कि कैंसर के इलाज के दौरान इमरान की लगातार कीमोथेरेपी होती रही, जिसकी वजह से उन्हें डेढ़ साल तक स्कूल से दूर रहना पड़ा। बावजूद इसके, उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी।
इस कठिन दौर में भी इमरान का लक्ष्य स्पष्ट था – पढ़ाई में उत्कृष्टता। बीमारी, इलाज और मानसिक संघर्ष के बावजूद उन्होंने जिस जज्बे से सफलता हासिल की, वह सभी के लिए प्रेरणा है। इमरान की यह उपलब्धि यह साबित करती है कि अगर हौसला हो, तो कोई भी मुश्किल रास्ता पार किया जा सकता है। उनके साहस और समर्पण को सलाम; परवरदिगार से यही दुआ है कि इमरान को बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य प्राप्त हो।