सुनियोजित तैयारी ही हर आपदा में करेगी सुरक्षा सुनिश्चित: डॉ. प्रतिभा सिंह
आपातकालीन प्रबंधन की दिशा में जोधपुर संभाग ने बढ़ाया ठोस कदम
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कक्ष में आयोजित बैठक में आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्यों, मानव संसाधन, मशीनरी और चिकित्सा सुविधाओं की विभागवार गहन समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि पूर्व में संभागीय आयुक्त द्वारा सभी विभागों से प्राप्त विस्तृत सूचियों के आधार पर एक स्थायी कार्ययोजना और एक्शन प्लान तैयार किया जाए ताकि किसी भी संभावित आपात स्थिति में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।
विभागवार समीक्षा: चिकित्सा, बिजली, जलापूर्ति और अन्य संसाधनों पर विशेष ध्यान
डॉ. प्रतिभा सिंह ने संभाग के सभी जिलों में सरकारी एवं निजी अस्पतालों की सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई, जिसमें बर्न्स और फ्रैक्चर यूनिट्स, ब्लड ग्रुप्स एवं यूनिट्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन सप्लाई, एम्बुलेंस की संख्या, तथा स्पेशलाइज्ड यूनिट्स की सूची को अद्यतन करने पर विशेष जोर दिया गया।
बिजली विभाग के ज़ोनल मुख्य अभियंता से बिजली आपूर्ति की स्थिति, तकनीकी स्टाफ की उपलब्धता तथा संवेदनशील क्षेत्रों में रिक्तियों की पूर्ति और की जा रही मॉनिटरिंग की विस्तार से चर्चा की गई। पीएचईडी विभाग से पेयजल आपूर्ति, ट्यूबवेल, टैंकरों के चिन्हीकरण, हाइड्रेंट्स की उपलब्धता सहित संपूर्ण जल आपूर्ति नेटवर्क की समीक्षा की गई।
आपात स्थिति में समन्वय और उपयोगिता की पूर्ण तैयारी
संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिलों में आवश्यकता पड़ने पर संसाधनों को तत्काल पहुंचाने की योजना (SOP) तैयार की जाए। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर पर आपदा प्रबंधन के लिए एक “फुल-प्रूफ” एक्शन प्लान तैयार करें, जिसे एक डाटा बेस के रूप में समन्वित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के साथ मजबूत समन्वय बनाए रखते हुए सभी विभाग आवश्यकता अनुसार संसाधनों की पूर्ति करें। साथ ही, संवेदनशील स्थानों की अद्यतन सूची के आधार पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, जहां आवश्यकता हो वहां वॉलंटियर्स एवं एनसीसी ‘C’ प्रमाणित युवाओं को चिन्हित कर आपात परिस्थितियों में सहयोग के लिए तैयार रखने को भी सुनिश्चित करने को कहा।
डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में संभाग में अब तक लगभग 452 अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना की जा चुकी है, जिसकी नियमित समीक्षा और मॉनिटरिंग की जा रही है। आपातकालीन बजट का समुचित एवं उद्देश्यपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमति सीमा कविया, डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक श्री बीएस जोधा, डिस्कॉम से संभागीय मुख्य अभियंता श्री पी एस चौधरी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री जेपी बैरवा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वितीय जोधपुर श्री जेपी शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक श्री महेन्द्र चौधरी तथा उपनिदेशक श्री राहुल सांखला, चीफ मेनेजर आरएसआरटीसी श्री उम्मेद सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।