मानवता की सेवा में केयर फाउंडेशन : अज्ञात शव को निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा द्वारा पहुंचाया महात्मा गांधी हॉस्पिटल मोर्चरी
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक, ‘केयर ऑन व्हील्स’ एवं ‘आखरी सफर’ सेवा न केवल जोधपुर में बल्कि संपूर्ण राजस्थान में निरंतर मानवता की सेवा कर रही है।
आज एम्बुलेंस और ‘आखरी सफर’ प्रभारी अब्दुल रहीम सांखला व उनकी पूरी टीम ने एक और नेक कार्य को अंजाम दिया।
राजस्थान की पहली ई-व्हीकल शव वाहन सेवा, जो जोधपुर में निःशुल्क मृतक शव को अस्पताल से घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है, ने आज एक बार फिर अज्ञात शव को सम्मानपूर्वक अंतिम पड़ाव तक पहुंचाया।
दिनांक 28/04/2025 को सोमवार के दिन, जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) के पास फुटपाथ से एक अज्ञात शव को निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा के माध्यम से महात्मा गांधी हॉस्पिटल मोर्चरी तक पहुंचाया गया। यह कार्य पुराना स्टेडियम पुलिस चौकी प्रभारी नाथूराम और नरेंद्र कुमार के संरक्षण में स्थानीय नागरिकों की मदद से संपन्न हुआ। केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस और ई-रिक्शा सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं और हर धर्म व समाज के लोगों के लिए समर्पित रूप से कार्यरत हैं।