हज यात्रियों का टीकाकरण एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया

166 हज यात्रियों के टीके लगाएं

जोधपुर। मारवाड़ हज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थानीय हज हाउस में इस साल प्रस्थान करने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण एवं ट्रेनिंग
प्रोग्राम आयोजित किया गया।


मीडिया अय्युब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ हज वेलफेयर सोसाइटी के सदर अलहाज सलीम चौहान ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप में 166 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। मारवाड़ हज वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर काजी इकरामुद्दीन व जनरल सेक्रेटरी अब्दुल जब्बार ने बताया कि हज यात्रियों को मक्का व मदीना की भौगोलिक स्थिति रहन-सहन हवाई यात्रा के उमरा हज अहराम ज्यारतो के बारे में ट्रेनर सलीम चौहान अब्दुल जब्बार इकरामुद्दीन काजी मोहम्मद अयूब घोसी अब्दुल कलाम लोधी जाकिर हुसैन ने विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान हाजियों को एहराम बांधने का तरीका, मक्का—मदीना होटल ठहरना, एयरपोर्ट से बस द्वारा होटल जाना, समय—समय इबादत करना सहित कई जानकारिया उपलब्ध करवाई। मक्का व मदीना में हाजियों को किसी भी प्रकार परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।


इस मौके पर मेडिकल टीम और पधारे मेहमानों का अलहाज सलीम चौहान, नवाज खान, अब्दुल सलाम जाकिर हुसैन ने स्वागत एवं सम्मान किया गया हज ट्रेंनिंग प्रोग्राम में मोहिब खान, मोहम्मद शकील अहमद चिनिया, मोहम्मद जावेद पार्षद, अब्दुल हन्नान, अब्दुल सलाम, तारिक अहमद, मास्टर अजीज, युसूफ मिलन ,हनीफ मुगल, अफजल, शकील अहमद समरिया, अख्तर हुसैन ठेकेदार, युसूफ, लियाकत अली पोलियो, सलीम इंजीनियर, शाहिद भाईजान, भुर जी, रमजान अल्फिया,अमीना बानो, रसुल बक्स, जाहिद रहमानी, मोहम्मद आरिफ, कय्युम कुरैशी, मशरूर खान, शहजाद खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button