हजरत शहीद पीर दुल्हे शाह बाबा चोटिला 17वां रोजा उर्स मुबारक सम्पन्न
चादर पेशकर देश में अमन-चैन-भाईचारा की दुआएं मांगी
पीर दुल्हेशाह मेले में सैकेड़ों जायरीन शिरकत की
जोधपुर। हजरत शहीद पीर दुल्हे शाह बाबा चोटिला 17वां रोजा मुबारक मौके पर एक दिवसीय उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान सैकड़ों जायरिनों शिरकत कर दरगाह में चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी।
हाजी जाबिर हुसैन मारसाहब ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 17वां रोजा के मुबारक मौके पर हजरत शहीद पीर दुल्हे शाह बाबा चोटिला का एक दिवसीय उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान रात 10 बजे महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुर के मशहूर के कव्वाल इरफान तुफैल पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समांं बांध दिया। हाजी जाबिर हुसैन मारसाहब द्वारा सभी मेहमानों की दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया। वहीं एकता कमेटी अब्दुल लतीफ द्वारा कव्वाल इरफान तुफेल एण्ड पार्टी व पत्रकार गुलाम मोहम्मद का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा शाम को रोजा इफ्तार व रात्रि में लंगर व सुबह सेहरी का माकूल इंतजाम किया गया। वहीं नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी द्वारा जायरिनों के लिए नि:शुल्क चाय का इंतजाम किया गया। सुबह 3 बजे हाजी जाबिर हुसैन मारसाहब की जानिब दरगाह में चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। वहीं कुल की रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई गई।
इस दौरान नूर अली रंगरेज, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, जुबेर खान, एकता कमेटी के लतीफ खान, आशिक खान मुन्ना, लक्की अली, इंसाफ पेन्टर, अब्दुल सत्तार अब्बासी, अब्दुल गफार बबलू भाई, मोहम्मद चाँद, शाहरूख खान, अब्दुल मिस्त्री, राजू भाई, सलीम लाला, राजा बाबा, सज्जू, सहित सैकेड़ों जायरिन मौजूद थे।