आई.आई. टी.जोधपुर ने जेईई के शीर्ष रैंकर्स को लैपटॉप देकर सम्मानित किया

जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 2020, 2021, 2022 और 2023 के बैचों के 20 जेईई में शीर्ष वरीयता पाने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया । समारोह के दौरान कुल 80 प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया ।

समारोह के अध्यक्ष संस्थान के निदेशक प्रो. शांतनु चौधुरी की गरिमामयी उपस्थिति रही । इन असाधारण प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करने की पहल प्रोफ़ेसर शांतनु चौधुरी के दूरदर्शी नेतृत्व की उपज है, जिन्होंने संस्थान के भीतर प्रतिभा का पोषण और समर्थन करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है । प्रोफ़ेसर शांतनु चौधरी ने न केवल निदेशक के रूप में बल्कि एक संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में भी अपनी भूमिका निभाते हुए, छात्रों को भविष्य के प्रयासों के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए, अपना आशीर्वाद दिया और उनके साथ मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा की । कार्यक्रम में छात्र कार्यालय के अधिष्ठाता एवं सह-अधिष्ठाता भी उपस्थित रहे ।
इस पुरस्कार वितरण योजना के अंतर्गत पात्र वे छात्र हैं – जिन्होने जेईई (एडवांस्ड) में शीर्ष 3000 में रैंक हासिल की हैं और प्रौद्योगिकी स्नातक के प्रवेश हेतु भा.प्रौ.सं. जोधपुर का विकल्प चुना है । वे विभिन्न अन्य लाभों के भी पात्र होते हैं । इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों के बीच रचनात्मकता और नवाचार की माहैल को बढ़ावा देना है । साथ ही अन्य विशेष प्रावधान उपलब्ध हैं जिसमें लैपटॉप के आत्तिरिक्त सेमेस्टर फीस में सब्सिडी भी शामिल है । इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए स्नातक अनुसंधान अनुदान द्वारा रुचिकर क्षेत्रों का पता लगाने और नवीन विचारों के साथ आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाता है । जो उनकी शैक्षणिक यात्रा के दौरान संस्थान के इनोवेशन केंद्रों में संसाधनों को प्रयोग में लाने के अवसर प्रदान करता है।
इस समारोह ने प्रतिभाओं के पोषण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया जो सीखने, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देकर किया जा रहा है। ये छात्र अपने मातृ संस्थान आई.आई. टी द्वारा उनमें पैदा की गई रचनात्मकता, नवाचार और शैक्षणिक सिद्धांतों द्वारा निर्देशित होकर राष्ट्र एवं समाज के भविष्य की समस्याओं के निवारण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button