जनता ने जनादेश दिया जनसेवा के लिए, सत्ता सुख ने अंहकारी बना दिया : करण सिंह उचियारड़ा

कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में लोहावट एवं फलोदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में उमड़ा जनसैलाब

जोधपुर। कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा ने रविवार को लोहावट एवं फलोदी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठकों को सम्बोधित करते हुए पार्टी एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मजबूत इच्छा शक्ति से चुनावी रणभेरी में उतरकर ऐतिहासिक विजय श्री का आह्वान करते हुए कहा की किसानों, मजदूरों, शोषित एवं पीड़ितों के हक़ और अधिकारों के सरंक्षण के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाएं उचियारड़ा ने कहा की विगत दशक से वर्तमान सांसद का कार्यकाल जनभावनाओं के अनुरूप निराशाजनक हैं जनता ने जनादेश दिया था जनसेवा के लिए लेकिन सत्ता के सुख ने उन्हें अहंकारी बना दिया हैं।
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री होने के उपरान्त भी मारवाड़ पेयजल के लिए तरश रहा हैं मवेशी प्यासे मर रहे है जबकि ग्रामीण परिवेश में आजीविका का आधार पशुपालन हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नरेगा को हाल किसी से छुपा हुआ नहीं हैं अतः जवाबदायिता एवं जिम्मेदारी से मुँह मोड़ने वालों को अपनी वोट की ताकत से चोट कर करारा जवाब देना का समय आ गया।

भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़, पूर्व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई, पूर्व विधायक किशनाराम बिश्नोई, विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सभापति नगरपरिषद प्रकाश छगाणी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुम्भ सिंह पातावत, नगर परिषद सभापति पन्ना लाल व्यास, उपसभापति सलीम नागौरी ने भी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा द्वेषभावना की राजनीती करती हैं, इंदिरा रसोई योजना, निशुल्क सौ यूनिट बिजली, उज्ज्वला गैस योजना, वृद्ध निःशक्तजन पेंशन योजना, निःशुल्क इलाज एवं दवाइयां जैसी दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं को ठन्डे बस्तें में डालकर गरीब जनता के साथ सरासर धोखा किया हैं अतः उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा के पक्ष में भारी मतों से आशीर्वाद और समर्थन देकर उन्हें लोकसभा भेजे जिससे गरीब को गणेश मानकर उनसे जुडी समस्याओं की संसद में पुरजोर पैरवी शत प्रतिशत सुनिश्चित हो सके।

बाप ब्लॉक अध्यक्ष केशु राम, फलौदी ब्लॉक अध्यक्ष इलमद्दीन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता श्रीगोपाल व्यास, फलोदी प्रधान हाजी उम्मरददीन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब खान, जिला परिषद सदस्य रेशमाराम बिश्नोई, पूर्व प्रधान माणक मेघवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब खान, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कासम खान, जिला परिषद सदस्य दिलेर सिंह भाटी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश बिश्नोई, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष देवाराम सियाग, बाप ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिर, बापिणी ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप चौधरी, लोहावट ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज मेघवाल, बापिणी प्रधान बस्तीराम मेघवाल, उप प्रधान मांगीलाल कड़वासरा, आऊं मंडल दिनेश मेघवाल, देणोक मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह मायला, शैतान सिंह नगर मंडल अध्यक्ष इशाक मांगलिया, पूर्व सरपंच रामचद्र मदेरणा, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह केरला, केश कला बोर्ड पूर्व सदस्य आनंद प्रकाश सैन सहित कोंग्रेसजन उपस्थित थे।

लोहावट फलोदी प्रस्थान के दौरान रास्ते में ओसियां, हरलाया, पल्ली फांटा, लोरडिया इत्यादि गाँवों में स्थानीय स्नेहीजनों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया

लोहावट प्रधान गीता बिश्नोई एवं लोहावट ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश राव से उनके निवास पर मुलाक़ात कर चुनावी मंत्रणा की।

यात्रा के दौरान लोकसभा उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा ने जन कल्याणी श्री सच्चियाय माता जी मंदिर एवं श्री लटियाल माता जी के मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया व क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button