विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प का हुआ समापन
नगर निगम उत्तर ने केंपो में 30 हजार लोगो को किया लाभान्वित
जोधपुर। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का सोमवार को सभापन हुआ। नगर निगम उत्तर की ओर से आयोजित किए गए 22 कैंपों में लगभग 30 हजार से अधिक पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
आयुक्त उत्तर श्री अतुल प्रकाश ने बताया कि नगर निगम उत्तर की ओर से 29 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप की शुरुआत की गई थी। पिछले 11 दिनों में नगर निगम उत्तर ने अलग-अलग स्थान पर कुल 22 कैंपों का आयोजन किया गया। इन कैंपों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में आम जन को जानकारी दी गई और लाभार्थियों का योजनाओं के संबंध में पंजीयन भी करवाया गया। उपायुक्त उत्तर श्री ललित सिंह ने बताया कि नगर निगम उत्तर की ओर से आयोजित इन कैंपों में 44 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की जिनमें से 30 हजार 600 से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप के लाभार्थियों से संवाद किया। नगर निगम उत्तर की ओर से विद्याशाला डाइट में आयोजित कैम्प स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाकर आमजन को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रम में सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, पूर्व राज्य मंत्री प्रोफेसर श्री महेंद्र सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष उत्तर श्री लक्ष्मी नारायण सोलंकी, पार्षद श्री अशोक खींची, श्री भंवर सिंह इंदा , श्रीमती अंजू कंवर, श्रीमती कुसुमलता, श्री लीलाधर मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।