न्यू डायमंड एकेडमी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया
जोधपुर। महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में न्यू डायमंड एकेडमी में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने मेजर ध्यान चंद की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर तिलक लगाया। अगरबत्ती जलाकर, गुलाल लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की और विविध प्रकार की मनोरंजनात्मक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की और विद्यार्थियों द्वारा मेजर ध्यानचंद पर संक्षिप्त भाषण प्रस्तुत किए गए।
श्री अशोक बेनीवाल ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उनकी जीवनी हम सब के लिए एक प्रेरणा है। हम सभी को अनुशासन और लगन एवं मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्ति के इरादे बुलंद करते रहना चाहिए।
डायरेक्टर श्री मुकेश चौधरी ने बताया कि यदि जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र है जो हमें दृढ़ता, धैर्य के बारे में सबसे मूल्यवान सबक सिखाता है जो वास्तव में एक आदर्श चरित्र का निर्माण करता है, तो वह खेल है। यह एक छात्र के समग्र विकास का प्रमुख हिस्सा है।
इस अवसर पर अध्यापक ठाकुर देव पुनिया, पृथ्वीसिंह, श्यामलाल गोदारा, मनीष, मुकेश भाकर, सोहनराम, सुभाषचंद्र, बाबूलाल, रमेश,अशोक सियाग, संगीता मैम, भावना ,रवीना, लवीना ,नीता, पूजा, अपर्णा, डिंपल, खुशबू और संगीता ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।