पंडित गौड़ को संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित
संस्कृत दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय विद्वत सम्मान समारोह आयोजित
सुमेरपुर। राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में संस्कृत दिवस समारोह 2023 आयोजित हुआ।
संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ.भास्कर शर्मा “श्रोत्रिय” ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला, विशिष्ठ अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार समिति सदस्य डॉ.राजकुमार शर्मा,सारस्वत अतिथि राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्षा डॉ.सरोज कोचर,अध्यक्षता जगदगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ.रामसेवक दुबे, आशीर्वाद प्रदाता के रूप में खोजी पीठाधीश्वर त्रिवेणी धाम के श्री राम रिछपाल दास महाराज ने संस्कृत दिवस विद्वत सम्मान 2023 के लिए चार श्रेणियों के विद्वानों को सम्मानित किया गया।
जिसमें संस्कृत साधना शिखरसम्मान,संस्कृत साधना सम्मान,संस्कृत विद्वत सम्मान व संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार से 21 विद्वानों को संस्कृत दिवस समारोह में बिड़ला ऑडिटोरियम सम्मानित किया।जिसमें भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुमेरपुर से प्रकाशित सनातन ज्योतिष पंचांग संस्कृत- हिन्दी (द्विभाषी)ज्योतिष पत्रिका के प्रकाशक व संपादक व ज्योतिष एवं कर्मकांड के ख्यातनाम विद्वान पंडित सुरेश कुमार गौड़ को वर्ष 2023 के “संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार”में शॉल,श्रीफल, प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्त 21000/- रुपए का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया। पं. सुरेश गौड़ विगत 35 वर्षों से ज्योतिष कर्मकांड व पौरोहित्य कर्म के साथ लेखन,सम्पादन व प्रकाशन से संस्कृत व संस्कृति के संरक्षण संवर्धन व विकास में महत्वपूर्ण उत्कृष्ट कार्य कर रहे है।
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट परिवार व विप्र समाज सहित इष्टमित्रों व शुभ चिंतकों ने पंडित गौड़ की इस गौरवमयी उपलब्धि पर खुशी जाहिर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।