हर साल की तरह इस साल भी 11 हजार तिरंगा चिन्ह वितरण किए जाएंगे : साजिद खान
जोधाणा जागरुक मंच संस्थान की बैठक आयोजित हुई
जोधपुर।संस्था के अध्यक्ष इमरान ने बताया कि 15 अगस्त के प्रोग्राम को लेकर बैठक का आयोजन नसीम अली की अध्यक्षता में दरगाह तकिया चांद शाह परिसर मे आयोजित की गई।
नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि स्वतंत्रा दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजीव गांधी स्टैचू सर्कल के पास 11 हजार तिरंगा चिन्ह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की जिसमें सभी कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस बेठक में संस्थापक साजिद खान, संरक्षक नसीम अली, महासचिव शकील अहमद, मोहम्मद हारुन,जमाल खान, एडवोकेट अब्दुल खालिद,इमरान कुरेशी,मोहम्मद सलीम मन्ना, इफ्तिकार खान,मोहम्मद उस्मान,इमरान खान,शेर मोहम्मद, साजिद खान,सदीक,मोहम्मद अजहर,रुस्तम आदि उपस्थित रहे।