जैन संस्कार विधि से हुआ तप संपूर्ति अनुष्ठान संस्कार

जोधपुर। तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर द्वारा जाटाबास स्थित तेरापंथ भवन में पचीस तपस्वियों का सामूहिक पारणा व पंचरंगी तप संपूर्ति अनुष्ठान संस्कार सुबह 7 बजे आयोजित हुआ।
जैन संस्कारक जितेंद्र घोघड, गौरव जैन, वैभव दुगड द्वारा विधि विधान युक्त मंगलमय मंत्रोच्चार करते हुए मंगल भावना यंत्र स्थापित करवाकर आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न करवाया।
सहमंत्री अभिषेक सुराणा ने बताया की सभी तपस्वियो का सामूहिक पारणा आयोजित हुआ जिसमें श्रीमती कामिनी मेहता परिवार का सहयोग रहा। इस अवसर पर तपस्वियों ने नियमित नवकारसी, शनिवार सामायिक, एकासन, नवकार मंत्र माला आदि आध्यात्मिक त्याग स्वीकार किए गए। सहयोगी कामिनी मेहता का परिषद की और से जैन दुपटा व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। आभार ज्ञापन निवर्तमान अध्यक्ष मितेश जैन ने किया। पारणा मे अध्यक्ष कमल सुराणा, विनोद सुराणा, अंकित चौधरी, पुनीत कोठारी, नवरतन चौरडिया, महेंद्र सुराणा, आदर्श राज जैन, तरुण समदडिया, प्रतीक भंडारी आदि का सहयोग रहा। नवकार मंत्र एवंं जैन जयघोष मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button