केंद्रीय कारागृह में मनाया सावन महोत्सव व नंदोत्सव
जोधपुर। केंद्रीय कारागृह में कारावास के दौरान बंदियों को शारिरिक व मानसिक रुप से सुदृढ़ करने, रिहाई के बाद मेहनत मजदूरी कर परिवार के साथ हंसीखुशी जीवन यापन कर सके, इस उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक संगठन अपने स्तर पर अनेकों आयोजन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाते है, जिसके चलते महिला बंदी सुधार गृह में कार्यवाहक अधीक्षक सौरभ स्वामी के आतिथ्य में कलाकार समूह की ओर से संकीर्त्तन का आयोजन हुआ साथ ही पुरुषोत्तम मास के चलते सावन उत्सव व महिला बंदी लक्ष्मी के शिशु (पुत्र) जन्म पर नंदोत्सव मनाया गया।
जेल प्रभारी (महिला) शंकुतला ने बताया कि संकीर्त्तन के दौरान लोक व भजन गायिका गीता मेवाड़ा, मंजू डागा, पंकज जांगिड़, पप्पू भाट बंजारा और महिला बंदियों ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर उपस्थित अतिथि, अधिकारी और महिला बंदी झूमते हुए आनंदित और उत्साहित नजर आए। जेल प्रभारी (पुरुष) महेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी को अपनी हास्य रचनाओं से लोटपोट करते हुए प्रशनोत्तरी व पहेलियों से ज्ञानवर्धन किया। कलाकार समूह ने प्रसुति महिला व बच्चे को उपहार भेंट किए।
इस दौरान मुख्य प्रहरी कविता दवे, मधु चारण और संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहे तथा विनोद वैष्णव, बब्लू प्रजापत, पूरण प्रजापत, कार्तिक, दुर्गंश राणा, लता तंवर, प्रियंका बोराणा आदि ने सेवाएं दी।