ग्रीन माइंडेड फाउंडेशन 3000पौधों का नि:शुल्क वितरण किया





जोधपुर। टीम ग्रीन माइंडेड फाउंडेशन 3000 पौधों का किया आज महर्षि दधीचि उद्यान पावटा सर्कल पर नि:शुल्क वितरण किया गया।
नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोलंकी, महापौर उत्तर नगर निगम कुंती देवड़ा परिहार, पूर्व महापौर ओम कुमारी गहलोत, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात चैनसिंह महेचा, सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कविया, उदय मंदिर थाना अधिकारी प्रेमदान रतनु , ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव मुकेश गहलोत आदि मौजूद थे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र गहलोत ने बताया कि अब तक 125000 पौधों का टीम के द्वारा वितरण किया जा चुका है। आगामी वर्षों में टीम का जो 500000 पौधे वितरण का लक्ष्य है। महर्षि दधीचि उद्यान पावटा सर्कल पर कार्यक्रम में नि:शुल्क पौधे लेने उमरा अपार जनसमूह टीम में महत्वपूर्ण भूमिका में उपाध्यक्ष जुगल गहलोत प्रीतमसिंह पंवार, घनश्याम अग्रवाल, नरपतसिंह चौहान, लक्ष्मण चौहान, महेंद्र चौहान, राकेश टाक, चित्रा पवार, रंजना डिकिंसन, कविता पवार हीरालाल चौधरी, रामसिंह भाटी, राजेंद्रसिंह गहलोत, राजेंद्र भाटी, मुकेश गहलोत, धीरज सांखला आदि सदस्य ने कार्यक्रम में निभाई अहम भूमिका निभा रही है।