रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंचारिया के जन्मोत्सव पर आयोजित किया जाएगा
जोधपुर । भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गोविन्द जोशी एडवोकेट ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं मुख्य सचेतक श्री नारायणलाल पंचारिया के जन्मोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 10 अगस्त को सूरसागर बाईपास स्थित डूंगरिया महादेव मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके तहत प्रातः 11 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क नेत्र जांच व दंत जांच शिविर, प्रातः 12 बजे देवाधिदेव भगवान विश्वनाथ का सहस्रघट अभिशेक और सायं 5 बजे आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया जाएगा।
जोशी ने बताया कि उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित श्रीलटियाल माता मंदिर की पूजनीय गुरुमाँ संत तारादेवी जी के कर-कमलों से मंदिर प्रांगण में किया गया। विमोचन के अवसर पर लालबूंद के राष्ट्रीय संयोजक रजत गौड़, वार्ड-19 के पार्षद महेश परिहार, पूर्व पार्षद ब्रह्मसिंह चौहान, एडवोकेट दिनेश शर्मा, गोपीकिशन शर्मा, अवधेश उपाध्याय, महेन्द्र पंचारिया, जोधपुर सी.टी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक कैलाश पंचारिया, चौपासनी मण्डल उपाध्यक्ष हिमांशी शर्मा, मण्डल मंत्री अंकित पुरोहित, महिला मोर्चा मण्डल मंत्री विजयलक्ष्मी श्रीमाली, बूथ अध्यक्ष विजय जानयानी, राजेन्द्र शर्मा, योग शिक्षक धीरज षर्मा, नेत्ररोग विषेशज्ञ डॉ.आनन्द कुलरिया सहित अन्य गणमान्य लोग एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।