राजस्थान ओपन कैरम प्रतियोगिता-2023 का आयोजन 22-23 जुलाई को
जोधपुर। राजस्थान कैरम एसोसिएशन द्वारा स्वीकृत द्वितीय राजस्थान ओपन कैरम प्रतियोगिता-2023 दिनांक 22 से 23 जुलाई को किया किया जा रहा है। जिसमें राज्य स्तर प्रतियोगी भाग लेंगे।
कैरम प्रतियोगिता आयोजक राष्ट्रीय खिलाड़ी रोशन अली ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान ओपन कैरम प्रतियोगिता-2023 का शुभारम्भ दिनांक 22 जुलाई किया जाएगा। जिसका समापन 23 जुलाई 2023 रविवार को होगा। प्रतियोगिता टेलेंट स्पोर्ट्स क्लब जोधपुर द्वारा आयोजित कैरम प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के कई जिलों के खिलाड़ी जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, कोटा, सीकर, भीलवाड़ा, बीकानेर, पाली, नागौर, उदयपुर, चूरू आदि कई दिग्गज राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश कैरम फेडरेशन अध्यक्ष सूरज खत्री जी व प्रदेश कैरम फेडरेशन सचिव फज़ल अहमद उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक आनन्द सिंह परमार रहेंगे। प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव अतीक सिद्दीकी ऑल इण्डिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी रहेंगे। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी रियाज मुल्लाजी, समाजसेवी अजीज पठान, समाजसेवी रशीद खान एवं रोटी हाउस जोधपुर व इंदिरा रसोई संचालक समाजसेवी अब्दुल रहीम साँखला होंगे।