अभयदास महाराज का 51 किलो की माला से अभिनंदन
जोधपुर। सनातन धर्म चातुर्मास सेवा समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित हो रहे श्रावणमासीय कथा एवं चातुर्मास महोत्सव में नानी बाई का मायरा कथा के दौरान युवाचार्या स्वामी अभयदास महाराज को 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तखतगढ़ धाम पीठ के आचार्य पूज्य स्वामी निर्भयदास महाराज, खेडापा धाम के उत्तराधिकारी गोविंद रामजी शास्त्री महाराज, आयोजक मंडल के संयोजक व यजमान मनोहर पुंगलिया एवं पुंगलिया परिवार के अलावा कानमल बाहेती, छगनलाल बाहेती, राधेश्याम धूत, कमल चंडक, शरद मूंदडा, राजेन्द्र बाहेती, दिनेश अरोड़ा, कपिल अरोडा, घनश्याम ओझा सहित बडी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।