माई खदीजा हॉस्पिटल को मिली एनएबीएच की मान्यता

सम्पूर्ण सुव्यवस्थित संचालन व बेहतर गुणवत्ता के लिए मिली स्वीकृति

जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित कमला नेहरू नगर स्थित माई खदीजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को नेशनल एक्क्रीडीटेशन बोर्ड फॉर हॉस्टिपटल्स् (अस्पतालों के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) अर्थात एनएबीएच की मान्यता मिल गई हैं।
सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने बताया कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड, जिसे संक्षेप में एनएबीएच कहा जाता है, ये भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) का एक घटक बोर्ड है, जिसे स्वास्थ्य देखभाल संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है। 2005 में स्थापित, यह भारत में अस्पतालों के लिए प्रमुख मान्यता है।
सोसायटी महासचिव निसार अहमद खिलजी ने कहा कि एनएबीएच का लक्ष्य अस्पताल के संपूर्ण संचालन को सुव्यवस्थित करना है। इसके मिलने की खुशी में अस्पताल सहित शहर के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हॉस्पिटल एडवाइजर मोहम्मद साबिर ने बताया कि कार्यक्रम में सूरसागर विधानसभा प्रत्याशी, प्राफेसर अय्यूब खां, नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान, एमडीएम सुपरीटेंडेन्ट डॉ. विकास राजपुरोहित, उम्मेद हॉस्पिटल सुपरीटेंडेन्ट डॉ अफजल हकीम, पूर्व वक्फ बोर्ड चैयरमैन शौकत अंसारी, समाजसेवी इकबाल बैण्ड बॉक्स, डॉ अब्दुल हकीम, डॉ साबिर अली, डॉ सादिक, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ आदम सिसोदिया, डॉ साहिल शेख, डॉ आस्ना शेख, डॉ. इमरान, डॉ. अफ्शान, कर्नल इदरीस खान, आर्मी स्कूल प्रिंसीपल तब्बसुम खान, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रिंसीपल शबाना अमजद, उस्ताद हमीम बक्ष, साबिर एमजीएच, इंसाफ अली ने बतौर अतिथि शिरकत की।
समारोह में सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद अली चंदड़ीगर, सदस्य हाजी मोहम्मद इस्हाक, मोहम्मद ईस्माइल, अब्दुल्लाह खालिद, मोहम्मद रमजान जमजम, हनीफ लोहानी, मोहम्मद उमर, उमर फारूक, शेख अहमद अली, मोहम्मद आसिफ, सादात चुंदडीगर, मोहम्मद युसूफ, इम्तियाज चुंदडीगर, माई ख़दीजा हॉस्पिटल से जुड़े डॉ आदिल मजीद बैलिम, डॉ. सौरव कुवैरा, डॉ. कुसुम अग्रवाल, डॉ. नेहा माथुर, डॉ बीआर चौधरी, डॉ. प्रताप चौधरी, डॉ रजनीश गर्ग, डॉ. फहद शेरानी, डॉ. मिन्हाज, डॉ. जीशान, डॉ. सोहेल, डॉ. अफसाना बैलिम, डॉ. मुस्कान, डॉ अब्दुर्रब नर्सिंग सुपरीटेन्डेन्ट इमरान खान, फार्मासिस्ट मोहम्मद आसिफ, अकाउन्टेंट अमान मोदी, सोसायटी संस्थाओं से जुड़े मोहम्मद अमीन, जितेन्द्र खत्री, मनीष माथुर, मुजीब अहमद काजी, डॉ सलीम अहमद, डॉ रेहाना, अंजलीना मैथ्यू, शबाना टाक, मोहम्मद सादिक फारूकी, बरकत खान, सुराब खान, मोहम्मद बिलाल सहित सोसायटी से जुडे़े कई गणमान्य लोग एवं स्टाफगण मौजूद रहे।
हॉस्पिटल प्रभारी खुजिस्तां फिरोज काजी ने एनएबीएच की मान्यता मिलने की सफलता में अस्पताल के सभी डॉक्टर, स्टाफ सहित समस्त कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। एनएबीएच में विशेष सहयोग करने पर नेहा सिंह का सम्मान किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button