“वन वर्ल्ड वन हेल्थ” थीम पर हुआ योग शिविर,
जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगणों, अधिवक्तागणो एवं कर्मचारीगणों ने किया योग
जोधपुर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशों की पालना एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर, जोधपुर के निर्देशन में बुधवार, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “वन वर्ल्ड वन हेल्थ” की थीम पर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जिला एवं सैशन न्यायालय परिसर, जोधपुर महानगर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण ने भाग लिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक श्री मनीष ज्ञानचंद गोयल ने शिविर में योग करवाया तथा इस अवसर पर उन्होंने योग की महत्वत्ता के बारे में जानकारी भी दी ।