ट्रस्ट अध्यक्षा स्वर्गीय जीनत कादरी की दूसरी बरसी पर हुए कई आयोजन
उमराव बेन कासम भाई स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से
जोधपुर । उमराव बेन कासम भाई स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट, जोधपुर की ओर से ट्रस्ट अध्यक्षा स्वर्गीय जीनत कादरी की दूसरी बरसी पर शहर में गरीबों की सहायतार्थ कई आयोजन किये गये।
ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद जहीर राजू कादरी ने बताया कि गुरूवार को सबसे पहले मरहूम जीनत कादरी के इसाले सवाब के लिए पाल लिंक रोड स्थित दारूल उलूम अशफाकिया मदरसे में कुरआनखानी का प्रोग्राम किया गया। इसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित जुग्गी झोंपड़ियों में गरीब परिवार के बच्चे-बच्चियों को निःशुल्क भोजन एवं कपड़ो का वितरण किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहद्दीश सुब्हानी ने कहा कि इसके साथ ही चीरघर रोड स्थित कारवां गार्डन में ट्रस्ट की ओर से पौधारोपण किया गया तथा पौधे भी वितरित किये गये। सभी लोगों ने अंत में मरहूम जीनत कादरी की मगफिरत और उन्हें जन्नतुल फिरदौश में आला मक़ाम के लिए खास दुआएं की गई।
इस नेक और पुनित कार्य में समाजसेवी असलम खान, इमामुद्दीन, इरफान टाक, आरीफुल्लाह खान, शब्बीर कुरैशी, रूबीना खान, नूर मोहम्मद सहित ट्रस्ट से जुड़े सदस्यगणों का विशेष सहयोग रहा।