चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण
जैसलमेर। देश-दुनिया में मशहूर मरु महोत्सव के अन्तर्गत मरुस्थलीय ऎतिहासिक पुरा सम्पदा, दर्शनीय स्थलों, लोक जीवन के रंग-रसों भरे आंचलिक परिवेश और बहुआयामी परिदृश्यों पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शुक्रवार को जैसलमेर शहर के डेडानसर स्टेडियम में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में बीएसएफ के अधिकारियों, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना तथा मरु महोत्सव के जिला प्रभारी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) अशोक कुमार आदि अधिकारियों विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इन्हें किया गया पुरस्कृत
समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें वरिष्ठ वर्ग में स्नेहा टावरी (केन्द्रीय विद्यालय, डाबला) को प्रथम, भजनू (राउमावि रूपसी) को द्वितीय तथा धनन्जय (अशसागोपा राउमावि जैसलमेर) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में खुशी व्यास(सेंट पॉल स्कूल, जैसलमेर) को प्रथम,कुंजन गोस्वामी (इमानुअल मिशन स्कूल) को द्वितीय तथा आदिबू पाण्डा (एयरफोर्स स्कूल) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।