8 हजार मास्क बांटे, 85 चालान भी काटे

जोधपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत 8 हजार मास्क वितरित किए गए, वही कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 85 चालान बनाए गए।
नगर निगम आयुक्त दक्षिण अमित यादव ने बताया कि शहर में कोरोना की चेन तोडऩे के लिए जन आंदोलन अभियान काफी उपयोगी रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटा है जो काफी सुखद है लेकिन अभी भी अगले कुछ महीनों तक हमें इसी तरह पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि लोगों को कोरोना गाइड लाइन के प्रति जागरूक करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों ने पांच बत्ती, सांसी बस्ती, घन्टाघर के आस पास की जगह, नई सडक़, रातानाडा, पाबुपुरा में नगर निगम मास्क वैन ने मास्क वितरित किए। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 8000 मास्क वितरित किए गए, वहीं कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर 85 लोगों के चालान बनाकर 8500 की जुर्माना राशि वसूल की गई।