कोविड वैक्सीनशन को लेकर जनप्रतिनिधियों से की चर्चा
जोधपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार की ओर से वैक्सीन लगाई जानी है। इसके तहत जोधपुर में भी प्रथम चरण में कोरोना वॉरियर्स के रूप कार्य कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस कोविड-19 वैक्सीनशन अभियान को लेकर प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहेगी, क्योंकि इस वैक्सीनशन को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियों व दुष्प्रचार को रोकने व लक्षित वर्ग द्वारा अधिक से अधिक टिकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसके तहत जिला कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा जनप्रतिनिधियों का आमुखीकरण किया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कोविड-19 वैक्सीन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके आगामी वैक्सीनशन अभियान की रूपरेखा आदि से अवगत करवाया गया। साथ ही बताया कि प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र, सार्वजनिक भवन, पंचायत भवन आदि क्षेत्र को चयनित किया जाएगा, जिसमे जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहेगी। जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह भी जनसमुदाय आदि को इसके लिए प्रेरित करे व इसके प्रति किसी भी दुष्प्रचार आदि को रोकने में सहयोग प्रदान करे।
इस दौरान नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, उपमहापौर अब्दुल करीम व उपमहापौर किशन लड्ढा, नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर, आरएएस महिपाल भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा, आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे, डॉ. रजत श्रीवास्तव सहित अधिकारी मौजूद रहे।
आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कोविड वैक्सीनशन अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सरपंचो को आमंत्रित कर उन्हें कोविड वैक्सीनशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग करने की अपील की।