चुनाव में कोविड गाइडलाइन की पालना करना जरूरी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने पंचायती राज संस्थानों के आम चुनाव के संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को चुनाव शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने व निर्वाचन कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायती राज आम चुनाव नजदीक है इस बार चुनाव की गाईडलाईन के साथ कोविड-19 की गाईडलाइ्रन की शत प्रतिशत पालना करे। उन्होंने मतदान केेन्द्र पर सोशियल डिस्टेसिंग की पालना करने, भीड एकत्रित नहीं होने देने के संबंध में सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि मतदान केन्द्रों पर कर्मचारियों के लिए मास्क, ग्लब्ज, सैनेटाईजर की व्यवस्था की जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्री फेयर व ट्रासपरेंस पॉलिसी के साथ निष्पक्ष रूप के चुनाव सम्पन्न करवाना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसके तहत पुलिस व प्रशासन संयुक्त स्रूप से कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ पर कांस्टेबल, होमगार्ड तैनात करने के साथ स्ट्रांग रूम की प्रभावी व्यवस्था करने निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि चुनावी प्रक्रिया संबंधी कोई भी समस्या या शिकायत मिलने पर उनका त्वरित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने पंचायत स्तर पर वहां से संबंधित सूचनाओं व शिकायतों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर अधिकारियों व कार्मिकों को जोडऩे के निर्देश दिए बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, एडीम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, पुलिस उपायुक्त धमेन्द्र सिंह समस्त उपखण्उ अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया। राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित: जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कलेक्टे्रट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी मुद्दो के साथ कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की।जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को मास्क, सेनेटाइजर व हैण्ड वाशिंग प्रोटोकॉल के प्रचार प्रसार के लिए नई नई गतिविधियों के द्वारा आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन के दक्ष क्रियान्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने समस्त ब्लॉक स्तरीय सीएचसी पर पृथक कोविड -19 ओपीडी में मरीजों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ कोविड-19 संक्रमितों की मृत्यु के कारणों व परिस्थितियों की प्रशासनिक समीक्षा व डेथ ऑडिट करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ के साथ सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को शीघ्र लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समझकर उनका शीघ्र निस्तारण करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाए। बैठक में भूमि संपरिर्वतन के प्रकरणों, आदान अनुदान, विशेष गिरदावरी, भूमि आवाप्ति तरमीम कार्यो संबंधित प्रकरणों पर चर्चा कर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा सहित समस्त राजस्व अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।