कोरोना को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने की संयुक्त बैठक

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन एवं जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने पुलिस कमिश्नरेट मीटिंग हॅाल में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पॉजिटिव कैसेज की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए कंटेनमेंट जोन का पुन: निर्धारण किया जाएं ताकि कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन को नियंत्रित किया जाएं जिससे संक्रमण का फैलाव अधिक न हो। पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत नियमों की पालना कड़ाई से सुनिश्चित करवाई जाएं। कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करें तो जुर्माना के तौर पर कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएं। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रैडर की पहचान कर उनकी ज्यादा से ज्यादा संख्या में फोक्सड टेस्टिंग करवाई जाएं। बैठक में निर्देश दिए कि मनोरंजन की दृष्टि से अधिक भीड़भाड होने वाले पर्यटन स्थलों पर लोगों का आवागमन सीमित किया जाएं और सोशियल डिस्टेसिंग की पालना, मास्क पहनने एवं सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित अन्य प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित की जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं हो। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना की स्थिति क्या हो सकती है यह कोई नहीं जानता। इसलिए सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जांच, स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग से लेकर नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्लाज्मा डोनेशन के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत अधिकाधिक लोगों को प्रेरित करें जिससे गंभीर रूप से संक्रमित की जीवन रक्षा की जा सके। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ भीड़ वाले स्थानों पर समुचित सैनेटाइजेशन, हाईपो छिडक़ाव व साफ सफाई के विशेष ध्यान रखा जाएं। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव, निगम आयुक्त आर एस तोमर, पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्रसिंह, आलोक श्रीवास्तव, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।