गेलावास गांव में पकड़ी कपड़ा धुलाई की अवैध इकाई
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। एसटीएफ एनजीटी टीम ने निकटवर्ती झंवर के गेलावास गांव में एक अवैध कपड़ा धुलाई इकाई को सीज किया। यहां पर अडाण पर सूख रहे कपड़ों के थान जब्त करने के साथ संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के. चारण ने बताया कि झंवर स्थित गेलावास गांव में अवैध रूप से चल रही कपड़ा धुलाई इकाई की जानकारी मिली। इस पर एसआई जयसिंह, एसआई बुधसिंह, हैडकांस्टेबल सहीराम, कांस्टेबल नरोत्तम, श्रवणसिंह एवं अशोक कु मार वहां पर पहुंचे। मौके पर सुमेरसिंह मिला। यहां पर 40 गुणा 70 के प्लॉट पर अवैध कपड़ा रंगाई छपाई का कारोबार चल रहा था। करीबन 110 कपड़ा थान जब्त किया गया। इसमें 60 थान अडाण पर सूख रहे थे जबकि 50 थान पानी के होद में पड़े थे जिनकी धुलाई की जानी थी। एसटीएफ की तरफ से झंवर पुलिस थाने में सुमेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।