एएसआई पर चढ़ाई बोलेरो, चालक फरार
सेवा भारती समाचार
एएसआई पर चढ़ाई बोलेरो, चालक फरार
जोधपुर। जलजोग चौराहा पर गुरुवार सुबह एक बोलेरो चालक ने ड्यूटी कर रहे एक एएसआई पर गाड़ी चढ़ा दी। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई। एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उनका मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। एसीपी ट्रैफिक चैनसिंह महेचा ने बताया कि जोधपुर कमिश्नरेट में यातायात पुलिस की तरफ से इन दिनों नाकाबंदी और संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। आज सुबह एएसआई ओमाराम व अन्य पुलिसकर्मी जलजोग चौराहा पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक बोलेरो बारहवीं रोड से जलजोग चौराहा की तरफ आती दिखी। तब एक महिला कांस्टेबल ने उसे रोकने का इशारा किया। इशारा करने के बाद भी चालक नहीं रूका तो एएसआई ओमाराम ने गाड़ी के सामने पहुंचकर चालक को हाथ से गाड़ी रोकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी की रफ्तार धीमी तो कर दी लेकिन गाड़ी नहीं रोकी। ऐसे में चालक ने जानबूझकर एएसआई के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। एएसआई बचने के लिए गाड़ी के बोनेट पर चढ़ गया और उसके वाइपर को पकड़ लिया। इतने में चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी जिससे एएसआई नीचे गिर पड़े और घायल हो गए। इस पर भी चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और भाग निकला। एएसआई को तुरंत एमडीएम अस्पताल ले जाया गया जहां पैर व हाथ की उंगली जख्मी होने पर उपाचार शुरू किया गया। एसीपी ने बताया कि बोलेरो चालक भाग गया जिसकी सीसी टीवी कैमरों व नंबरों की मदद से तलाश की गई तो वह कांकाणी निवासी प्रेमाराम निकला। पुलिस उसके घर पर पहुंची तो वह नहीं मिला। इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।