आपसी विवाद के चलते किराणा दुकान को फूंका, पेट्रोल डाला
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। निकटवर्ती सांगरिया बाइपास रोड पर आई एक किराणा दुकान में कुछ लोगों ने 15-16 की मध्य रात को पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। आग लगाने से पहले दुकान के ताले तोड़ गए। सुबह इस बारे में दुकान मालिक को पता लगने पर उसने नामजद सहित दो तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का होना बताया गया है। बोरानाडा थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि पाश्वनार्थ सिटी 17 सांगरिया बाइपास रोड निवासी कुंदन पुत्र नंंदकुमार माहेश्वरी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह क्षेत्र में ही किराणा की दुकान चलाता है। 15-16 की मध्य रात किसी शख्स ने दुकान के गेट का ताला तोड़ा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसने राकेश चौधरी नाम के एक शख्स पर इसका आरोप लगाया है। थानाधिकारी ने बताया कि दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। दुकान में सीसीटीवी कैमरें भी है, मगर वे काम नहीं कर रहे। आस पास के कै मरों से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश