गहलोत ने लिया मुकुट राय महाराज से आशीर्वाद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। चौपासनी स्थित श्याम मनोहर प्रभु मन्दिर के मुकुट राय महाराज से राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस दौरान सांसद गहलोत ने महाराज को शॉल एवं माला पहनाकर आशीर्वाद लिया वहीं महाराज ने सांसद गहलोत को उपरणा ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया एवं वर्तमान में कोरोना महामारी से देशवासियों की रक्षा करने के लिये ठाकुरजी से प्रार्थना करने को कहा गया। इस दौरान महाराज ने संासद को आशीर्वाद देेते हुए देश की सेवा करने का संकल्प दिलाया और कहा कि कोरोनाकाल में गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करें। गायों के चारे-पानी का उचित प्रबंध करें और देश आर्थिक स्थिति से हर क्षेत्र में मजबूत बने एवं फिर से विश्वगुुरू बने ऐसी कामना की गई। इस दौरान घनश्याम डागा, अशोक बाहेती, सोहन जैसलमेरिया, अरूण जैसलमेरिया, ओम प्रकाश पुरोहित, विनोद थानवी, श्यामसुन्दर व्यास, कन्हैयालाल मौजूद रहे।