डिस्कॉम एमडी ने फर्श पर बैठकर की चर्चा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने जोधपुर जिला वृृत्त के मथानिया सहायक अभियन्ता कार्यालय का निरीक्षण किया व अभियन्ताओं से बातचीत करते हुए कई निर्देश दिए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर उनका समय पर निस्तारण करने के प्रयास किए जाएं। उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। किसी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन स्थायी रूप से कटा हुआ है व समक्ष अधिकारी से स्वीकृृति के बाद पुन: कनेक्शन लेना चाहता है तो बकाया 2 किश्तों में जमा कराने पर नया कनेक्शन जरूरत मंद को देकर राहत पहुंचाए। प्रबन्ध निदेशक ने वहां पड़े मीटर के स्क्रेप में से तीन मीटर उठाकर उनकी फाइनल रीडिग़ का रिकॉर्ड से मिलान किया। उन्होंने कहा कि यदि मीटर रीडर किसी मीटर को डिफेक्टिव बता रहा है तो उन में से सैम्पल के तौर पर 20 मीटर की मीटर लेब में 3 दिन में टेस्ट करावें। प्रबन्ध निदेशक ने बैठक में कहा कि उनके द्वारा हर माह 2 सब स्टेशन की इलेक्ट्रिकल जांच की जाएगी। जहां भी अनुपयोगी स्क्रेप पडा है उसे 15 दिन में जमा करावें। रद्दी व लकडी के जो डे्रम पड़े हैे उन्हे 15 दिन में नीलाम करावें। विद्युत लाइनो में जहां डबल सप्लाई पाइंट दिए गए है, उन्हे 15 दिन में हटाया जाएं ताकि दुर्घटना की संभावनाएं ना रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि जहंा एक बार बिजली चोरी पायी जाएं वहा दुबारा भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि चोरी पायी जाने पर उस उपभोक्ता के मीटर को बाहर पोल पर लगावे व लाल निशान भी करावे। उन्होंने 33 केवी यॉर्ड व कार्यालय को साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिऐ। इस अवसर पर मुख्य लेखाधिकारी पुष्पा मित्तल, अधिशाषी अभियन्ंता एमएल बेंदा, सहायक अभियन्ंता अटल बिहारी, एआरओ नन्दकिशोर व कनिष्ठ अभियन्ंता उपस्थित थी।