बीआर बिडला स्कूल में डिजिटल रूम का उद्घाटन
- संस्थापक की जयंती पर वृक्षारोपण अभियान का आगाज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बीआर बिड़ला पब्लिक स्कूल के संस्थापक संस्थापक सुरेश बिड़ला की जयंती पर विद्यालय प्रांगण में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक अर्चना बिड़ला ने कहा कि शिक्षा जगत के उत्कृष्ट संस्थान को मूर्तरूप देने मे दृ़ढ़़ संकल्प व सतत् परिश्रम लगता है। दूरदर्शिता तथा सामुहिक प्रयास का ही परिणाम है कि आज बिरला स्कूल सर्वोत्कृष्टता का मानक बनकर उभरा है। विद्यालय की आधार शिला रखते समय जिस स्वप्न को 1991 में स्मृति शेष बिडला ने संजोया था, वह साकार रूप आज सबके सामने आया है। उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गुरूवार को शिक्षा के परम्परागत तरीकों से हटकर शैक्षिक नवाचार द्वारा शिक्षण करने के रूप में डिजीटल रूम का उद्घाटन किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य व कॉर्डीनेटर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संकट के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थतियों ने आगे बढऩे के लिए अनेक अवसर प्रदान किए है। जरूरत केवल सकारात्मक दृष्टिकोण को बनाये रखने की है।