कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत सूचना प्रौद्यौगिकी और संचार विभाग द्वारा सूचना केन्द्र प्रंागण में मोबाइल प्रोजेक्शन यूनिट द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के प्रति जागरूक किया। अतिरिक्त निदेशक एसएल भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आमजन तक जानकारी पहुंचाने के लिये सूचना प्रौद्यौगिकी और संचार विभाग जयपुर द्वारा मोबाईल प्रोजेक्शन यूनिट का संचालन किया गया। इस परियोजनान्तर्गत एक मोबाइल प्रोजेक्शन यूनिट ने सूचना केन्द्र प्रंागण में अॅाडियो वीडियो के माध्यम से आमजन को कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जिसको अनेक नागरिकों द्वारा समझा और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक महेन्द्र चौधरी एवं विभाग के कार्मिकों ने नागरिकों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी साक्षी पुरोहित उपस्थित थी।