दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दो युवकों ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। एक ने अपने घर में व दूसरे ने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपे। देचू पुलिस ने बताया कि लोड़ता अचलावता गांव के रहने वाले 25 साल के भगवानसिंह पुत्र देवीसिंह का शव अपने घर में एक कमरें में फंदे पर लटका मिला। घरवालों को पता लगने पर तुरंत फंदे से उतार सीएसची अस्पताल लेकर पहुंचे। तब डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। मृतक के चाचा भूरसिंह पुत्र आइदानसिंह ने मर्ग की रिपोर्ट दी। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। दूसरी तरफ शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि मोमतगढ़ चुतरपुरा निवासी 22 साल के जोगाराम पुत्र खींयाराम का शव गांव में ही एक खेजड़ी पेड़ पर लटका मिला। उसने रस्सी से फंदा बनाकर खुदकुशी की। गांव वालों का पता लगने पर परिजन को सूचना दी गई। वह रात भर घर से बाहर था। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई की और शव परिजन को सौंपा। उसके पिता खींयाराम ने मर्ग की रिपोर्ट दी है।