गर्मी के तेवर हुए नर्म, आसमान पर बादलों की आवाजाही
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में सामान्यतया गर्मी के तेवर तीखे होने लगते है लेकिन इस बार उत्तरी राज्यों में बदल रहे मौसम के मिजाज ने पश्चिमी राजस्थान में गर्मी के तेवर नर्म कर दिए हैं। विंड पैटर्न में हुए बदलाव ने पश्चिमी हवाओं को रोक दिया है जिसके चलते सुबह शाम में जहां मौसम सर्द बन रहा है वहीं रात में भी गर्मी बेअसर साबित हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में अंधड़ चलने व कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है। बीते 24 घंटे में जोधपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रेकॉर्ड हुआ। वहीं बाड़मेर में सर्वाधिक 37.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। उत्तर से आ रही सर्द हवा के असर से दिन और रात में बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में विंड पैटर्न में बदलाव की संभावना से मौसम वैज्ञानिकों ने इंकार किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी 27 अप्रैल तक प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में गर्मी के तेवर नर्म रहने वाले हैं। वहीं इसके बाद पश्चिमी हवाएं चलने पर मौसम शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी के आसार हैं।
बुधवार सुबह जोधपुर में आसमान साफ रहा लेकिन स्थानीय मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में शहर में छितराए बादल छाए रहने व दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जारी किया है। कल से जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, दौसा, सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर,अलवर, अजमेर, धौलपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक में अंधड़ बारिश की चेतावनी जारी की है।